Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:बिहार में स्कूल जा रहे टीचर की गोली मारकर हत्या; ग्रामीणों का हंगामा, छोटे भाई के सनसनीखेज आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 31, 2024

SAHARSA:बिहार में स्कूल जा रहे टीचर की गोली मारकर हत्या; ग्रामीणों का हंगामा, छोटे भाई के सनसनीखेज आरोप


बिहार में स्कूल जा रहे टीचर की गोली मारकर हत्या; ग्रामीणों का हंगामा, छोटे भाई के सनसनीखेज आरोप बदमाशों ने बनगांव थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया। जब सरोज कुमार बाइक से स्कूल के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में उनकी अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक मृतक सरोज कुमार बरियाही निवासी राजद नेता बाल मुकुंद गुप्ता का बड़ा पुत्र था। मामले की जानकारी मिलने पर बनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। हत्या की जानकारी मिलने पर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पंहुच कर हंगामा कर रहे हैं। और पुलिस उनको समझाने का प्रयास कर रही है।

पिछले साल सरोज कुमार के छोटे भाई नीरज कुमार की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में बाल मुकुंद गुप्ता के तीसरे बेटे और अधिवक्ता अमर रंजन ने अपने बड़े भाई साथ ही मृतक सरोज के खिलाफ ही संपत्ति के लालच में साजिश रचने का आरोप लगाया था। वहीं आज अहले सुबह हुई शिक्षक की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। और जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी की बात कह रही है।