सिमरीबख्तियारपुर में दिनदहाड़े लूट के दौरान बिस्किट विक्रेता को मारी गोली, हालत गंभीर
सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)।
बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजू चक से मह्मदपुर जाने वाली सड़क पर सरोजा पंचायत के करुआ शिव मंदिर के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को लूटपाट के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के पहुंचते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी वार्ड संख्या-11 निवासी मु. मुस्ताक अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र मु. मुजाहिद अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मु. मुजाहिद बाइक से घूम-घूमकर बिस्किट, कुरकुरे सहित अन्य सामान बेचते हैं और प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह अपने घर से खोजू चक होते हुए मह्मदपुर गांव बिक्री के लिए जा रहे थे।
जैसे ही वह सरोजा पंचायत के करुआ शिव मंदिर के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और हथियार दिखाकर बाइक की चाबी छीन ली। इसके बाद बदमाशों ने रुपये की मांग की। जब मुजाहिद ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर दो गोली चला दी, जो उनके पैर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मु. सुजाउद्दीन, बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है तथा घायल की बाइक भी जब्त कर ली गई है। वहीं डीआईयू और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।