सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में बीते कुछ महीने से मोटरसाइकिल मालिकों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के किसी भी जगह पर रखी मोटरसाइकिल पर से नजर हटते वह उस स्थान पर दोबारा मिल जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। हालत यह है कि भपटियाही थाना तथा प्रखंड कार्यालय परिसर भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है। दिन हो या रात जब मौका मिलता है चोर मोटर साइकिल उड़ा लेते हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से मोटर साइकिल मालिक सहमे रहते हैं।
1993 में किशनपुर तथा निर्मली प्रखंड के पंचायतों को मिलाकर बना प्रखंड सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड लंबे समय तक दो थाना क्षेत्र में बंटा है। इस कारण सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर, शिव मंदिर चौक भपटियाही, कोसी निरीक्षण भवन भपटियाही किशनपुर थाना क्षेत्र के नियंत्रण में आता है। उधर भपटियाही बाजार तथा उससे उत्तर का हिस्सा भपटियाही थाना क्षेत्र में आता है।
बीते करीब 06 माह के अंदर भपटियाही थाना क्षेत्र तथा किशनपुर थाना क्षेत्र के अधीन पडऩे वाले चौक-चौराहों से मोटरसाइकिलों की दिन-दहाड़े चोरी होती रही है। सोमवार को भपटियाही थाना क्षेत्र के पुरानी भपटियाही गांव के पास से दोपहर के समय स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। घटना के वक्त मोटरसाइकिल चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर में डीजल डालने गए थे। जब तक वह लौटकर उसी स्थान पर आते तब तक मोटर साइकिल गायब थी। लगे हाथ उसी दिन प्रखंड कार्यालय परिसर से रोजगार सेवक रामकुमार साह की मोटरसाइकिल चोर उड़ा ले गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालते रहे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। प्रखंड क्षेत्र में रायनगर छिटही, छिटही हाट, कोढ़ली हाट, सिमरी चौक, सदानंदपुर हाट, दाहुपट्टी, पिपराखुर्द, मुरली नारायणपुर, झिल्ला हाट, लालगंज चौक, चांदपीपर चौक, गंगापुर चौक, नारायणपुर चौक, शाहपुर चौक सहित अन्य सार्वजनिक स्थल हैं जहां लोगों का जमावड़ा हुआ करता है। इसके अलावा भपटियाही बाजार में नेशनल हाइवे ढाला से लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट तक आए दिन कई वाहन खड़े कर लोग अपना अपना काम करने जाते आते रहते हैं। ऐसे में चोरों की गिद्ध ²ष्टि मोटरसाइकिल पर पड़ी रहती है और मौका पाते ही वह उसे उठा ले जाते हैं। हद तो यह है कि सरायगढ़ गांव निवासी विंद्र साह भपटियाही थाना परिसर में कुछ माह पूर्व अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जी खरीदने गए वे जैसे ही लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। बाद में त्रिवेणीगंज पुलिस के द्वारा उस मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
-केस स्टडी एक
दो-तीन माह पूर्व विश्वकर्मा चौक भपटियाही बाजार से मांकर गढिय़ा गांव निवासी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना के वक्त वे सुपौल से लौट कर उक्त चौक पर पहुंचे थे और थकान दूर करने के लिए चाय पी रहे थे। मोटरसाइकिल से महज 10 गज दूरी पर आधे दर्जन पुलिस बल कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खड़े थे लेकिन जब चाय पीकर वे लौटे तो देखा कि उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गायब थी। फिर दो-चार दिन तक हाथ पैर मारने के बाद जब उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली तो वे घर बैठ गए।
-केस स्टडी 2
चार माह पूर्व छिटही हनुमाननगर पंचायत के वार्ड सदस्य यासीन की मोटरसाइकिल प्रखंड कार्यालय परिसर से चोरी हो गई। घटना के वक्त वह कार्यालय के आगे गाड़ी खड़ी कर अंदर कुछ काम करवा रहे थे। जब वे लौट कर आए तो उनकी मोटरसाइकिल नहीं मिली और इसको लेकर उसने किशनपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुछ दिन तक मामला चर्चा में रहा फिर बात आई गई सी हो गई।