Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA NEWS:यह तस्वीर प्रशासन की हकीकत की पोल खोलती है, आपकी आंखें भर जाएंगी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 10, 2020

SAHARSA NEWS:यह तस्वीर प्रशासन की हकीकत की पोल खोलती है, आपकी आंखें भर जाएंगी


सहरसा: बिहार के सहरसा से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस ने सूचना पाने के बाद भी शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा. ऐसे में नदी किनारे पड़ा शव चील्ह-कौवों का भोजन बन रहा है, जिससे आसपास के इलाके के लोग परेशान हैं.


मिली जानकारी अनुसार सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी के सुगमा पुल के निकट तिलावे नदी में अज्ञात शव होने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा तीन दिन पूर्व दी गई थी, जिसके बाद पुलिस आई और शव देखकर चली गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने या फिर शव को नदी से बाहर निकालने की जहमत तक नहीं उठाई.


ऐसे में अब शव चील्ह-कौवे का निवाला बन रहा है.

स्थानीय लोगों की मानें तो अज्ञात शव तीन दिन से पड़ा है. जब पुलिस को जानकारी दी गई तो बनमा ओपी की पुलिस आई और शव देखकर चली चली गई. पुलिस तीन दिन से यही कर रही है. शव से अब बदबू आ रही है. ऐसे में लोगों काफी परेशानी हो रही है.