Kosi Live-कोशी लाइव जरूरी खबरें:बिहार में जमीन मापी का बदला तरीका, नीतीश सरकार ने दिए आदेश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 11, 2020

जरूरी खबरें:बिहार में जमीन मापी का बदला तरीका, नीतीश सरकार ने दिए आदेश


न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन मापी की प्रक्रिया अंग्रेजों के जमाने से होती आ रही थी। इस मापी प्रक्रिया को नीतीश सरकार ने बदल दिया हैं। साथ ही साथ आदेश दिए है की राज्य में अब पुराने तरीकों से जमीन की मापी नहीं की जाएगी।

खबर के मुताबिक बिहार में पहले जमीन की मापी जरीब-चेन वाले परंपरागत तरीकों से होती थी। सरकार ने इस प्रक्रिया में बदलाव करते हुए कहा है की राज्य में अब इटीएस (इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन) से जमीन की मापी की जाएगी।

बता दें की जरीब-चेन से जमीन मापी में काफी शिकायते आ रही थी। जिसे देखते हुए सरकार ने इसे इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन के द्वारा कराने का फैसला लिया हैं।

इससे जमीन की मापी जल्दी होगी और लोगों को ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना नहीं पड़ेगा।

बिहार राजस्व अधिकारी के जानकारी देते हुए कहा है की राज्य में 31 मार्च से पहले इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन से जमीन की मापी शुरू हो जाएगी।