फरिश्तों की कमी नहीं है" आइए एक ओर फरिश्ता से परिचय कराते हैं।
रामानंद कुमार ब्यूरो रिपोर्ट मधेपुरा
श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार के युवा रक्तवीर अमित कुमार जी, घर:-हसन पूरा (निवासी) महिला की तकलीफ सुनकर सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर एक यूनिट (O+)रक्तदान कर बहुत सारे रक्त वीरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें ,आपके जज्बे को श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार को नमन करता है । मिशन परिवार में आप जैसे युवा रक्तवीर का होना गौरवान्वित करता है ।
आज का रक्तदान श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के सेवा भूमि को उर्वरा बनाने वाले मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव जी के प्रयास से हुआ किसी कारण वश रक्तदान के वक्त अनुपस्थित रहे।
पेशेंट का नाम रिंकू देवी,हिमोग्लोबिन 3% पति :ओमप्रकाश यादव, घर :राघोपूर सुपोल के परिवार द्वारा रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तब उनके परिवार द्वारा मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव जी से मदद की गुहार लगाई ।रक्त प्रबंधक सागर यादव ने पूरी जानकारी लेने के बाद एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया ।