Kosi Live-कोशी लाइव ब्रेकिंग न्यूज़/Bihar Crime:बहन के साथ दुष्कर्म का विरोध करने पर भाई की हत्या, भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 20, 2020

ब्रेकिंग न्यूज़/Bihar Crime:बहन के साथ दुष्कर्म का विरोध करने पर भाई की हत्या, भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात


पटना/ छपरा। Bihar Crime: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का विरोध करने के कारण अपराधियों ने उसके भाई की सोमवार को मध्य रात में एक बजे के करीब हत्‍या कर दी । घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना पाकर रात को करीब दो बजे मांझी थाना की पुलिस पहुंची। ग्रामीणों के आक्रोश तथा तनाव की स्थिति को देखते हुए रात में ही सीआईएसएफ के जवानों के साथ डीएसपी भी पहुंचे हैं और वहां कैंप कर रहे हैं। मृतक महम्मदपुर गांव निवासी मंसुर अंसारी 14 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी बताया गया है। वह नौवीं कक्षा का छात्र था।

पुलिस कर रही छापेमारी

हत्या व दुष्कर्म के मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल वहां पुलिस कैंप कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।