सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद शराब तस्करों की तैयारी भी जोरों पर है। चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। बावजूद इसके तस्करों द्वारा शराब की बड़ी खेप का भंडारण भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। पुलिस सूचना मिलने के बाद ऐसे तत्वों पर नकेल कसने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मंगलवार को सहरसा विधानसभा के बनगांव थाना क्षेत्र के महादेव भरना मुख्य मार्ग के मैदगरा जंगल समीप सड़क किनारे थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने प्याज लदी ट्रक से भारी मात्रा में उतारते विदेशी शराब की खेप बरामद किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बनगांव थाना क्षेत्र में यूपी ए टी 6420 नंबर की ट्रक पर प्याज की आड़ में शराब पहुंच रही है। एसपी के निर्देश पर बनगांव पुलिस मुरली बसंतपुर में ट्रक का इंतजार कर रही थी। गाड़ी का लोकेशन भी मुरली बसंतपुर बता रहा था, लेकिन शराब देवना से पश्चिम उतरा जा रहा था। जिस कारण आधे से अधिक शराब को तस्करों द्वारा उतारकर ठिकाना भी लगा दिया। पुलिस के पहुंचने पर तस्कर भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉयल इम्पेरियल ब्लू शराब हरियाणा निर्मित 160 कार्टून में रखे 6624 बोतल शराब बरामद किया गया है। सड़े-गले प्याज को मौके पर ही फेंक कर ट्रक को जब्त कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर चैनपुर निवासी सोनू कुमार के घर से पुलिस ने देर रात नौ पेटी में विभिन्न ब्रांड के 215 बोतल शराब जब्त कर सोनू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार सोनू ठाकुर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
चैनपुर में पुलिस ने छापेमारी कर 215 बोतल शराब जब्त की
वहीं दूसरी ओर चैनपुर निवासी सोनू कुमार के घर से पुलिस ने देर रात 9 पेटी में विभिन्न ब्रांड के 215 बोतल शराब जब्त कर सोनू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार सोनू ठाकुर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।