सहरसा। कोसी प्रमंडल के कल्याण उपनिदेशक के चालक पद पर कार्यरत सुरेंद्र महतो की हत्या कर शव हवाई अड्डा परिसर के एक कोने में फेंक दिया गया। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद कर इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, किंतु हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
न्यू कॉलोनी निवासी चालक के पुत्र पप्पू कुमार मेहता ने बताया कि गत 19 सितंबर को उनके पिता सरकारी आवास से ड्यूटी के लिए निकले थे। पूरी रात घर नहीं लौटकर आए तो खोजबीन की गई। सपटियाही में पता चला कि बाबाजी चौधरी के घर वो आए थे जिसके बाद पूछताछ की गई तो बताया गया कि कुछ देर रूकने के बाद वो पशुपालन चौक जाने की बात कहकर निकल गये। पशुपालन चौक पर लोगों ने तस्वीर देखकर बताया कि वो प्रभा देवी के यहां अक्सर आते थे और दोपहर बाद उन्हें उनके घर जाते हुए देखा गया, लेकिन प्रभा देवी ने कुछ भी बताने से इंकार किया, जबकि चालक की हाजिरी 19 सितंबर को भी बनीं हुई थी। इसकेबाद थाना में गायब होने की शिकायत की गई। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को मंगलवार की सुबह किसी ने हवाई अड्डा परिसर में शव होने की सूचना दी। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष आरके सिंह सदल बल पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला तो उसकी पहचान सुरेंद्र महतो के रूप में हुई। शव का चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका था।
----
कोट
हत्या के सभीबिदुओं पर छानबीन की जा रही है। एक महिला समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ, सहरसा।