Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR NEWS:टैंकलॉरी और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, तीन जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

BIHAR NEWS:टैंकलॉरी और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, तीन जख्मी

कटिहार। कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 पर फलका थाना क्षेत्र के चोचला मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह गिट्टी लदा ट्रक और एक गैस टैंकलॉरी में सीधी टक्कर हो गई। इसमें गैस टैंकलॉरी के चालक की मौत हो गई और उप चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। चालक प्रमोद साह मुजफ्फरपुर जिले के बंगरा हरदा गांव का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, बुरी तरह से जख्मी चालक की मौत इलाज के लिए कटिहार ले जाने के दौरान हुई थी। घटना की सूचना पर फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बुरी तरह जख्मी टैंकलोरी के चालक प्रमोद साह और उप चालक जियाउल शेख को फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जख्मी चालक प्रमोद साह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। ट्रक के जख्मी चालक और उप चालक को इलाज के लिए उनके परिचित कहीं और लेकर चले गए हैं। दोनों का नाम व पता भी मालूम नहीं हो पाया है।