Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/कार पर लदी चार पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, September 23, 2020

मधेपुरा/कार पर लदी चार पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मधेपुरा। थाना क्षेत्र के सिहेश्वर-सुपौल राज पथ पर टोका चिमनी के समीप पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान कार पर लदी चार पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं कार की तलाशी के दौरान उसमें से एक व्यक्ति व 180 एमएल का कुल 192 बोतल शराब जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान एएसआइ तिलेश्वर यादव सहित अन्य मौजूद थे।