वीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के विरुद्ध सशस्त्र सीमा बल को बड़ी सफलता मिली है. 45वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, वीरपुर के अंतर्गत सीमा चौकियों द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा एवं नेपाली शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा सतत एवं सघन निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सीमा चौकी भीमनगर के जिम्मेदारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 206/7 के समीप नेपाली मुद्रा की संभावित तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर क्षेत्र में सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को नेपाल से भारत की ओर आते हुए रोका गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मो सद्दाम हुसैन, निवासी ग्राम दिमान, जिला सप्तरी (नेपाल) बताया. तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से कुल 05 लाख 12 हजार रुपये नेपाली मुद्रा बरामद की गई. बरामद राशि के संबंध में पूछताछ किए जाने पर वह कोई भी वैध दस्तावेज अथवा संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद नेपाली मुद्रा को विधिवत रूप से जब्त करते हुए आवश्यक जब्ती सूची एवं अन्य कानूनी कागजात तैयार किए गए. पेट्रोलिंग के दौरान 252 लीटर नेपाली शराब की भी जब्ती इसी क्रम में सीमा चौकी पिपराही द्वारा पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान कोशी (पलार) क्षेत्र से कुल 252 लीटर नेपाली शराब भी जब्त की गई. गिरफ्तार व्यक्ति एवं जब्त की गई नेपाली मुद्रा को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, भीमनगर को सुपुर्द किया गया, जबकि जब्त नेपाली शराब को मद्य निषेध विभाग, सिमराही को सौंपा गया. यह संपूर्ण कार्रवाई निरीक्षक (सामान्य) अजीत कुमार, उप निरीक्षक (सामान्य) धीरज सिंह एवं अन्य बलकर्मियों की उपस्थिति में संपन्न हुई.
Friday, January 30, 2026
SUPAUL:5.12 लाख नेपाली मुद्रा और 252 लीटर नेपाली शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002