Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया/पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,भाड़ी मात्रा में हथियार बनाने की समाग्री बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, September 24, 2020

खगड़िया/पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,भाड़ी मात्रा में हथियार बनाने की समाग्री बरामद

रतुल कुमार ठाकुर की रिपोर्ट:
गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मालूम हो कि बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली की बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा के सीमाना वासा बुचकु सिंह के वासा पर हथियार बनाने का सूचना मिला। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने अपने तेजतर्रार ए एस आई कृष्ण कुमार सिंह को उक्त स्थल पर भेज कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। हथियार बनाने वाले मिस्त्री भागने में सफल रहा। मालूम हो कि अर्ध निर्मित हथियार बरामद बैरल दो 18 इंच, बैरल तीन 6 इंच, अर्ध निर्मित देसी पिस्तौल 7, रेती 6 पीस, आरी दो पीस, हैक्सा ब्लेड चार पीस, छोटा लेथ मशीन एक पीस, छैनी तीन पीस, सरसी एक, हथौरा दो पीस, आग जलाने वाले भाथी एक, ट्रेगर 4 पीस, स्प्रिंग 4 पीस, लोहा का लाइन का छोटा टुकड़ा एक, लोहा का बना गिरमिट मशीन एक पीस, इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेडर मशीन एक एक पीस, फायर गोली 315 बोर का एक पीस खोखा समेत एक मोबाइल बरामद किया गया। मालूम हो कि पनसलवा गांव के सीमाना वासा के पुल से उत्तर पुरब बुचकू सिंह के वासा बन रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। वही गोगरी इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीमाना वासा के पुल से पूरब उत्तर बुचकू सिंह के साथ उसके घर में अवैध हथियार का निर्माण हो रहा था। इसमें नामजद अभियुक्त तेजो सिंह के 45 वर्षीय पुत्र बुचकू सिंह एव बुचकू सिंह के पुत्र अमित कुमार एवं पनसलवा गांव निवासी प्रिंस कुमार के अपने वासा पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। छापामारी के दौरान बनाने वाले उपकरण बरामद करने के दौरान हथियार बनाने वाले मिस्त्री पुलिस को देख कर भाग निकल पड़े।