सहरसा। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां बदमाशों पर नकेल कसने के लिए सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं मंगलवार की रात चलाए गये विशेष अभियान में 102 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई। वहीं तीन सौ बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप और 69 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गई।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। 15 सितंबर को चलाए गये अभियान के प्रथम चरण में 58 आरोपित की गिरफ्तारी हुई और 37 वारंट और पांच कुर्की का निष्पादन किया गया। एक पिस्तौल और एक गोली की भी बरामदगी हुई। 18 सितंबर को चलाए गये अभियान में 99 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 53 वारंट एवं दो कुर्की का निष्पादन किया गया, जबकि 70 लीटर शराब की बरामदगी की गई। गत 22 सितंबर की रात 102 वारंटी की गिरफ्तारी हुई और 73 वारंट एवं पांच कुर्की का निष्पादन किया गया। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर एक सप्ताह में 259 आरोपित की गिरफ्तारी की गई। 163 वारंट एवं 12 कुर्की का निष्पादन किया गया। करीब 159 लीटर देसी शराब व छह लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तीन बाइक व एक टेंपो की बरामदगी की गई। एसपी ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जबकि सीसीए तीन के तहत भी थाना स्तर से भेजी जा सूची का प्रस्ताव बनाकर डीएम को सीसीए लगाने के लिए भेजा जा रहा है। जल्द ही संबंधित को नोटिस डीएम स्तर से किया जाएगा और उसपर निर्णय लिया जाएगा।