Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/आग लगने से संपत्ति जलकर राख - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, September 24, 2020

मधेपुरा/आग लगने से संपत्ति जलकर राख

मधेपुरा। पटोरी पंचायत के रामपुर वार्ड संख्या 11 में मंगलवार की देर रात एक घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पटोरी पंचायत के रामपुर वार्ड संख्या 11 निवासी सूर्यनारायण राजभर ने बताया कि रात जब पत्नी जागी तो आग देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाई। आग में दो साइकिल, अनाज, कपड़े सहित दो हजार रुपये जल गए।