सहरसा। पूर्व-मध्य रेल सहरसा से पाटलिपुत्रा स्टेशन के बीच चल रही जनहित एक्सप्रेस अब नहीं चलेगी। इसके परिचालन पर रेल प्रशासन ने रोक लगा दी है।
रेलवे ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बताया है कि इस ट्रेन को 21 सितंबर से बंद कर दिया गया। वहीं पाटलिपुत्रा से आ रही जनहित एक्सप्रेस सोमवार तक आएगी, लेकिन मंगलवार 22 सितंबर से आनेवाली जनहित एक्सप्रेस के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है। अब सहरसा से पाटलिपुत्रा-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में जनहित का परिचालन नहीं होगा।
मालूम हो कि चार सितंबर से 15 सितंबर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन के रूप में सहरसा से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था। जिसमें इंटरसिटी, राज्यरानी सहित जनहित एक्सप्रेस था। इसके बाद फिर स्पेशल ट्रेन के रूप में 17 सितंबर 20 से 30 सितंबर 20 तक इसे चलाने की घोषणा हुई और उसी अनुरूप इसका परिचालन शुरू किया गया। लेकिन 21 सितंबर 20 से इसके परिचालन पर रोक लगा दी गई है। हालांकि सहरसा से पटना के बीच राज्यरानी एवं सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के रूप में 30 सितंबर तक परिचालन शुरू है। पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने बताया कि तकनीकी कारणों से जनहित ट्रेन के परिचालन को बंद किया गया है।