Kosi Live-कोशी लाइव बड़ी खबर/BIHAR JOB:राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में 4638 होगी सहायक प्राध्यापकों की भर्ती - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

बड़ी खबर/BIHAR JOB:राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में 4638 होगी सहायक प्राध्यापकों की भर्ती

बिहार के 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों में 52 विषयों के 4638 रिक्त पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति (भर्ती) होगी। राज्य सरकार ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेज दी है। अब आयोग जल्द इन पदों को विज्ञापित पर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करेगा। 

इस एप्प को डाऊनलोड कर फ्री में देख पाएंगे आईपीएल2020 लाइव मैच,डाऊनलोड करने के लिए अभी क्लिक कीजिए।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को रविवार को अधियाचना भेजने की जानकारी दी। विभाग के विशेष सचिव गिरिवर दयाल सिंह के हस्ताक्षर से विषयवार और विश्वविद्यालय वार इन रिक्तियों की अधियाचना आयोग को गयी है। वहीं आयोग के चयरमैन डा. राजवर्द्धन आजाद ने राज्य सरकार से अधियाचना मिलने की पुष्टि की। कहा कि आयोग सहायक प्राध्यापक की नियुक्तियों को लेकर पहले से तैयारी में है। अब जल्द विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। 

गौरतलब हो कि नवगठित विश्वविद्यालय सेवा आयोग से पहली बार नियुक्ति की प्रक्रिया संचालित होगी, वहीं हाल ही राजभवन द्वारा सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचित कानून के मुताबिक भी पहली बार ही नियुक्ति की जाएगी। मनोविज्ञान विषय में सबसे अधिक 424 पद, अर्थशास्त्र में 368 पद, इतिहास में 316 पद, हिन्दी में 292, राजनीति विज्ञान में 280, अंग्रेजी में 253 जबकि भूगोल में 142 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना की गयी है। बताया जाता है कि शेष 45 विषयों में रिक्तियां तीन अंकों से कम में हैं। सभी विषयों को मिलाकर विषयवार सबसे अधिक रिक्तियों की बात करें तो सर्वाधिक 856 पदों पर ललित नारायण मिथिला विवि जबकि सबसे कम 2 पदों पर मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि में नियुक्तियां होंगी। 

शिक्षा विभाग के मुताबिक इन रिक्तियों की गणना 31 दिसम्बर 2019 तक के आधार पर की गयी हैं। 115 अंकों पर बनेगी मेधा सूची सहायक प्राध्यापकों के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा पिछले ही माह अधिसूचित 'बिहार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति परिनियम-2020' के तहत सहायक प्राध्यापकों की बहाली होगी। इसमें एकेडमिक कैरियर के लिए 100 जबकि साक्षात्कार के लिए 15 अंक तय हैं। कुल 115 अंकों में से प्राप्त अंकों के योग के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी। नियम के मुताबिक सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने वाले वर्ष की पहली जनवरी को अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 वर्ष तय है। नियुक्ति अखिल भारतीय स्तर पर विज्ञापन के तहत होगी। नियुक्ति में एकेडमिक कैरियर के लिए तय किए गए 100 अंकों में 80 अंक एकेडमिक स्कोर जबकि 10 अंक शोध प्रकाशन पर तथा 10 अंक शिक्षण अनुभव पर है। 


विश्वविद्यालय का नाम-  रिक्तियां 
मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि- 02
वीकेवीएस आरा -428
मगध विवि बोधगया -381
पूर्णिया विवि पूर्णिया -213
बीएनमंडल विवि मधेपुरा -377
पटना विवि पटना -273
तिलकामांझी विवि भागलपुर -276
एलएमएनयू दरभंगा -856
केएसडीएसयू दरभंगा -192
पाटलिपुत्र विवि पटना -462
बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर -603
मुंगेर विवि मुंगेर -245
जयप्रकाश विवि छपरा -319