बिहार के बक्सर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह मामला बक्सर के मुफस्सिल थाना स्थित इटाढ़ी का है, यहां एक वकील को गोली मारी गई है. पुलिस एसआई ने बताया कि कुछ अपराधियों ने बम पांडेय नाम के वकील की गोली मार कर हत्या कर दी है. गुरदास मठिया के रहने वाले वकील बम पांडे उस समय कोर्ट जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने बक्सर इटाढ़ी मुख्य पथ पर इस घटना को अंजाम दिया. जब वकील को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, उसी समय उनकी मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
सदर डीएसपी गोरख राम ने कहा कि मामले की तह तक जाना होगा. फिलहाल अपराधियों की धर पकड़ जारी है. पूरी जांच होने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि वकील को गोली क्यों मारी गई है.
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस हर पहलू का निरीक्षण कर रही है. संबंधित पक्षों से भी बातचीत की जा रही है. क्या कोर्ट में ऐसा कोई मामला था जो वकील और बदमाशों से संबंधित था किसी और मामले की रंजिश चल रही थी. इसकी भी जांच की जा रही है.