Kosi Live-कोशी लाइव खबरें आपके लिए:अब आपके बजट में होंगे ये स्टाइलिश फोन, 7000 रुपये कम हुई कीमत,देखें लिस्ट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, September 14, 2020

खबरें आपके लिए:अब आपके बजट में होंगे ये स्टाइलिश फोन, 7000 रुपये कम हुई कीमत,देखें लिस्ट

आपको नया स्मार्टफोन खरीदना है और वो भी अपने बजट में, तो इन दिनों कई मोबाइल कंपनियां अपने बेहतरीन फोन पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. आपके लिए नया फोन खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका है. दरअसल इस साल फोन की बिक्री काफी कम हुई है जिसकी वजह से कंपनियों की ओर से ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. आज हम आपको ऐसे स्टाइलिश स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. जिनकी कीमत अब आपके बजट में होगी. जी हां Samsung Galaxy Z Flip, OnePlus 7T Pro, Samsung A50s, iQOO 3 से लेकर Vivo V19 और Oppo Reno 3 Pro तक की कीमत अब 7000 रुपये तक कम कर दी गई है.

देखिए आपके बजट में कौन सा फोन होगा.


Samsung Galaxy की कीमत 7,000 कम हुई


इस साल लॉन्च होने वाल फोन Galaxy Z Flip काफी शानदार फोन है. सैमसंग ने अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर अब 7,000 रुपये की कटौती की है. बता दें कि ये फोन 1,15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब कीमत में कटौती के बाद कस्टमर इसे 1,08,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


Samsung A50s हुआ 6000 रुपए सस्ता


दो वेरिएंट्स में मिलने वाला Samsung Galaxy A50s की कीमत भी कम कर दी गई है. इस फोन पर आपको कंपनी की ओर से 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके 4GB रैम वाले फोन कीमत 18,599 रुपये है वहीं, इसके 6GB रैम वाले फोन की कीमत 20,561 रुपये है. आप इसे 6 हजार के ऑफर पर खरीद सकते हैं.


7,000 रुपए सस्ता हुआ OnePlus 7T Pro


ओपो के बेहतरीन फोन में से एक OnePlus 7T Pro के प्राइस में भी 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को आप 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ का प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ये फोन OxygenOS 10.0 पर चलाता है. फोन के फीचर्स इसे काफी खास बनाते हैं.


3000 रुपए सस्ता हुआ Oppo Reno 3 Pro


Oppo Reno 3 Pro पर 3000 रुपए तक की कटौती की गई है. इस फोन में आपको दो वेरिएंट मिल जाएगे. पहला 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन 2000 रुपये सस्ता कर दिया गया है अब ये फोन आपको 27,990 रुपये में मिल जाएगा. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन 3000 रुपये की कटौती के बाद आपको 29,990 रुपये में मिल जाएगा.
4,000 कम हुई Vivo V19 की कीमत
Vivo V19 के दो वेरिएंट्स आपको मिल जाएंगे. कंपनी ने 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की है अब फोन की कीमत 24,990 रुपये कर दी गई है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन के प्राइस में 4000 रुपये की कटौती की है. अब आपको ये फोन 27,990 रुपये में मिल जाएगा.


iQOO 3 की कीमत 4000 कम हुई


iQOO 3 स्मार्टफोन की कीमतों में भी कटौती की गई है. कंपनी ने अब इसे 4,000 रुपये सस्ता कर दिया है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 38,990 रुपये थी, जो अब 34,990 रुपये कर दी गई है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 41,900 रुपये से घट कर 37,990 रुपये कर दी गई है.