पुलिस द्वारा लगाए गए कैमरे का डीएम ने पटेल चौक पर किया उद्घाटन
-निजी कैमरे लगवाने वालों से एक कैमरा का रुख सड़क की ओर करने की अपील जागरण संवाददाता, सुपौल : शहर की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी। इसी कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया।
शहर के पटेल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण व अपराधियों के मन में खौफ पैदा करने के लिए शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करना समय की मांग हो गई है। उन्होंने विधि व्यवस्था में व्यवसायी वर्ग सहयोग की अपेक्षा की। डीएम ने कहा जो दुकानदार अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए हैं उसका एक कैमरा रोड की तरफ पुलिस को सहयोग के लिए लगाएं ताकि भविष्य में किसी महत्वपूर्ण कांड के अनुसंधान के दौरान अगर साक्ष्य मिलता है तो उस कांड को उजागर करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। इससे आमजनों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सुपौल शहर में सीसीटीवी कैमरे के लग जाने से अब यह शहर सीसीटीवी कवरेज क्षेत्र हो गया है। पूरे जिले के शहरी क्षेत्र जैसे छातापुर, जदिया, त्रिवेणीगंज, वीरपुर, सिमराही में इसी तरह सीसीटीवी कवर करते हैं तो यह तीसरी आंख जो भी गतिविधियां होगी इसमें कैद हो जाएगी। अपराध के रोकथाम में सीसीटीवी कैमरा की बहुत बड़ी भूमिका है।
-------------
यहां लगाए गए कैमरे
सुपौल शहर के महावीर चौक, लोहिया चौक, समाहरणालय द्वार एवं पटेल चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
--------------
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
सीसीटीवी कैमरा उद्घाटन कार्यक्रम में डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल, उपस्कर पदाधिकारी संजय कुमार, नागेंद्र नारायण ठाकुर, युगल किशोर अग्रवाल, मो.जमलाउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे।