Kosi Live-कोशी लाइव बिहार के सरकारी स्कूल से मिली शराब की बड़ी खेप, हेड मास्टर समेत 3 गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, September 24, 2020

बिहार के सरकारी स्कूल से मिली शराब की बड़ी खेप, हेड मास्टर समेत 3 गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण के एक सरकारी स्कूल से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेतरिया थाना क्षेत्र के काशीपकड़ी मध्य विद्यालय में मंगलवार रात छापेमारी कर पुलिस ने वहां छिपाकर रखी गई 169 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर प्रसाद, शिक्षिका पति काशीपकड़ी गांव निवासी राजेन्द्र रजक को गिरफ्तार किया गया। 

पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि शराब के धंधा में गिरफ्तार शिक्षकों की संलिप्तता पायी गयी है। मोतीपुर के दो शराब माफियाओं के नाम भी सामने आये हैं। कुछ लोकल धंधेबाज हैं। शिक्षकों के निशानदेही पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है। विद्यालय की चाबी प्रधानाध्यापक के पास थी। एचएम को उसके गांव घेघवा से बुलाकर ताला खुलवाने पर स्कूल के कमरे से शराब बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान शिक्षक ने कई लोगों का नाम बताया है। गिरफ्तार एचएम शिव शंकर प्रसाद व राजेन्द्र रजक को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।