खगड़िया । मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बीते रविवार से जारी बारिश लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को भी जमकर बारिश हुई। बीते 48 घंटे में जिले में औसत बारिश का रिकार्ड 63. 59 मिलीमीटर रहा। बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई। सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर मंगलवार सुबह आठ बजे तक 25.05 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई जो बीते दिन की तुलना में कम रहा। बीते सोमवार सुबह आठ बजे तक जिले में 38.54 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई थी। जिले में सर्वाधिक बारिश चौथम प्रखंड में रिकार्ड की गई। यहां 32.02 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। जबकि सबसे कम परबत्ता प्रखंड में 18.08 मिलीमीटर ही बारिश हुई। हालांकि अभी लोगों को बारिश से निजात मिलने की संभावना नहीं है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28 जुलाई तक अभी रोज बारिश की संभावना है। केविके की ओर से मंगलवार को जारी कृषि मौसम बुलेटीन में 28 जुलाई तक रोज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात व तेज हवा भी चल सकती है। केविके के मौसम वैज्ञानिक डॉ. पूजा कुमारी के अनुसार मानसून के प्रभाव से पूर्वी व उत्तरी बिहार में बारिश की लगातार संभावना है। केंद्रीय मौसम विभाग से पूर्व से ही 22 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान था, जो अब 28 तक है। खगड़िया के कुछ भाग में भारी बारिश होने के साथ 20- 40 मिलीमीटर तक बारिश होगी।
कहां कितनी हुई बारिश
खगड़िया- 27.02 मिलीमीटर
अलौली- 24.06 मिलीमीटर
मानसी- 20.08 मिलीमीटर
चौथम- 32.02 मिलीमीटर
गोगरी- 26.02 मिलीमीटर
परबत्ता- 18.08 मिलीमीटर
बेलदौर- 25.06 मिलीमीटर