पटना। Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड (Suicide) के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आगामी 24 जुलाई को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म (डिज्नी हॉटस्टार) पर रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म निर्माताओं के इस फैसले से सुशांत के परिवार वाले व चाहने वाले नहीं हैं। वे सुशांत की अंतिम फिल्म की सिनेमाघरों (Cinema Halls) में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। सुशांत के भाई व भारतीय जनता पार्टी विधायक (BJP MLA) नीरज सिंह बबलू (Niraj Singh Bablu) ने इसके लिए कानूनी रास्ता (Legal Option) अख्तिायार करने तक की बात कही है।
मुंबई के फ्लैट में कर लिया था सुसाइड
विदित हो कि बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। इस सुसाइड को लेकर वॉलीवुड में गुटबंदी व खास परिवारों के बाहर के कलाकारों को प्रताडि़त करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में करण जौहर (Karan Johar) व सलमान खान (Salman Khan) सहित कई बॉलीवुड हस्तियों पर बिहार में मुकदमे तक दर्ज किए गए हैं। इसी बीच सुशांत की आखिरी फिल्म को सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं करने के फैसले ने फिर नया विवाद (New Controversy) खड़ा कर दिया है।
अंतिम फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू ने कहा है कि 'दिल बेचारा' फ़िल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा से बात करेंगे। अगर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होती है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। ज़रूरत पड़ी तो कानूनी रास्ता भी अख्तियार करेंगे।
लॉकडाउन के कारण मई में टल गई रिलीज
'दिल बेचारा' फिल्म मई महीने में ही सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सिनेमाघर बंद हो गए। इससे फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी और जीते-जी सुशांत की यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। अब निर्माताओं ने इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। इससे सुशांत के परिवार वाले व फैन्स निराश हैं।
सुशांत के सुसाइड के बाद उसकी फिल्म की हत्या
सुशांत की फैन व पटना विश्वविद्यालय की छात्रा दिव्या सिंह कहतीं हैं कि सुशांत को पहले तो इंडस्ट्री ने सुसाइड को मजबूर किया और अब उसकी अंतिम फिल्म की भी हत्या (Murder of Film) कर रहे हैं।
सिनेमाघरों में रिलीज होगी सच्ची श्रद्धांजलि
बहरहाल, सुशांत सिंह राजपूत के करियर और जिंदगी के कई सपने अधूरे रहे। मौत के बाद अब उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के सिनेमाघरों में रिलीज का उनके सपने पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। हालांकि, सुशांत के चाहने चालों के अनुसार फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।