Kosi Live-कोशी लाइव Covid-19 2nd उपडेट्स/बिहार में फिर मिले 67 नए कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा 8678 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, June 26, 2020

Covid-19 2nd उपडेट्स/बिहार में फिर मिले 67 नए कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा 8678



बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 67 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8678 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 67 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8678 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अररिया से 2, भागलपुर से 6, गया से एक, गोपालगंज से एक, कटिहार से 6, लखीसराय से 2, मधुबनी से 22, मुजफ्फरपुर से 8, पटना से 10, सहरसा से 5, सुपौल से 2 और पश्चिमी चंपारण से 2 नए मामले सामने आये हैं.


#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️67 more #Covid_19 +ve cases in Bihar taking the total to 8678. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept #COVID19 https://t.co/xBU1dyJHNn