Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा/बाइक की ठोकर से किशोर की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, June 26, 2020

सहरसा/बाइक की ठोकर से किशोर की मौत


सहरसा। थाना क्षेत्र के विराटपुर गोलमा मार्ग स्थित खजुराहा पंचायत अंतर्गत केमता टोला कमला स्थान मोड़ के निकट गुरुवार की देर शाम मोटरसाइकिल की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खजुराहा पंचायत के भवड़ा गांव निवासी मंगल सादा का पुत्र धानो साइकिल से अपने ननिहाल सौरबाजार थाना क्षेत्र के फोरसाहा जा रहा था। इसी दौरान कमला स्थान मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार धानो कुमार को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से किशोर बेहोशी की अवस्था में सुनसान सड़क पर पड़ा रहा। जिसे ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर स्वजनों को सूचना देकर घर लाया गया। घर पहुंचने पर स्वजन कुछ कर पाते कि उससे पूर्व किशोर की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माता रीना देवी, बहन सीता देवी समेत परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मालूम हो कि मृतक के घर कुछ दिन पूर्व भाई की शादी सम्पन्न हुई थी। जिसके बाद भगैत का आयोजन किया गया था। इसी आयोजन को लेकर किशोर साइकिल से निमंत्रण देने जा रहा था। इधर घटना की सूचना बाद शुक्रवार की सुबह सोनवर्षा राज थाना पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना मिलने पर उपप्रमुख रूबी देवी, राजद नेता चंदन यादव, अरविद यादव, शंभू सादा, घनश्याम राम, दिनेश यादव सहित अन्य ने मृतक के परिजनों से मिल गहरी संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।