Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा/पतरघट:लूटी गयी बाइक के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, June 26, 2020

सहरसा/पतरघट:लूटी गयी बाइक के साथ एक गिरफ्तार


पतरघट पुलिस ने पतरघट के मानिकपुर पूल के समीप बीते 17 जून की शाम लूटी गई बाइक बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा हैं। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गोलमा पूर्वी पंचायत के घोघनपट्टी निवासी रामकृष्ण कुमार ने दिये आवेदन में कहा हैं कि वे 17 जून को अपने बाइक हीरो पेशन प्रो बीआर 43 क्यू 4489 से जीरबा जा रहा था।

मानिकपुर पूल पर बाइक में चाभी लगा छोड़कर शौच करने लगा। आया तो देखा बाइक गायब था। प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर टेकनमा मोड़ से 24 जून को बाइक बरामद कर पहाड़पुर निवासी अमीत कुमार पिता दीपनारायण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाइक लूट की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी अरूण कुमार यादव का गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही हैं।

वहीं दुसरी तरफ पीड़ित रामकृष्ण कुमार ने कहा है कि उनके साथ घटित घटना का आवेदन 18 जून को ओपी अध्यक्ष को दिया गया था। दिये आवेदन में उन्होंने कहा था कि वे अपने संबधी के घर जीरबा जाने के दौरान 17 जून के शाम मानिकपुर पूल पर हथियार का भय दिखाते बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बाइक सहित जीओ मोबाइल, पर्स जिसमें रखा उनका पहचान पत्र व 300 नगदी लूट कर सुरमाहा की ओर भाग निकलना। अपने स्तर से लूटी गई बाइक का पता कर अपने करीबी पहाड़पुर निवासी गिरफ्तार अमीत कुमार के सहयोग से टेकनमा निवासी अरूण यादव को 10 हजार रुपये देकर बाइक अपने घर मंगवाते पतरघट पुलिस को सूचना दिया था। 22 जून को पतरघट पुलिस बाइक ओपी पर लाते अमीत को पूछताछ के लिए लाया। अमीत ने पुलिस के समक्ष बाइक व मोबाइल लूटे जाने के मामले में टेकनमा निवासी अरूण के नामों का खुलासा किया था। दो दिन बाद अन्तोगत्वा अमीत को पतरघट पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का मलाल उन लोगों के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है। इन सारी बातो को ओपी अध्यक्ष ने बेबुनियाद व निराधार बताया है।