Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।तीसरे दिन सावन का शव मिलने से मचा कोहराम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

सहरसा।तीसरे दिन सावन का शव मिलने से मचा कोहराम


सहरसा। महपुरा घाट पर ही शनिवार को दोपहर बाद कोसी नदी में मिला सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड पांच निवासी सावन कुमार पासवान का शव। इस मौके पर पहुंचे महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सहरसा भेज दिया। शव के मिलते ही स्वजनों के बीच कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के गुरूवार को महपुरा घाट पर नहाने के दौरान दो युवक लापता हो गए थे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार शव की तलाश की जा रही थी। लोगों को पहले से ही शक था कि शव डूबने वाले स्थल पर लगे बोल्डर क्रेटिग के जाल में फंस गया होगा। शक के आधार पर महपुरा निवासी सोने लाल शर्मा ने स्वजनों की मौजूदगी में जब बांस से उक्त स्थल पर जाली को हिलाने डुलाने का प्रयास किया तो सावन कुमार पासवान का शव पानी में बहता नजर आया। जिसे कोसी में छलांग लगाकर सोने लाल शर्मा द्वारा बाहर निकाला गया। इस दौरान सीओ मो.अहमद अली अंसारी एवं बीडीओ परशुराम सिंह भी मौजूद थे।

शव बरामद होते ही गुरूवार से ही घटना स्थल पर मौजूद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।चारों ओर सिर्फ परिजनों के रोने की आवाज आ रही थी।