सहरसा। प्रखंड अंतर्गत धनुपरा पंचायत के भमरी गांव में चौबीस घंटे के अंदर वज्रपात से मरने वाले युवक के पिता को सीओ ने चार लाख का चेक सौंपा।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उक्त गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के 17 वर्षीय पुत्र रवि की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। शुक्रवार को सीओ धर्मदेव चौधरी ने प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपए मुआवजे राशि का चेक प्रदान किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि धनुपरा पंचायत अंर्तगत भमरी गांव में युवक की वज्रपात से मौत हो गई थी। मृतक के पिता को आपदा सहायता राशि चार लाख रुपये का चेक राहत कोष से दिया गया। इस मौके पर मदन कुमार मुखिया प्रत्याशी ने अपना पर गहरा दु:ख प्रकट किया। साथ ही मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर कुंदन पासवान, जितेंद्र यादव, शोभा कांत पासवान, राहुल पासवान आदि मौजूद थे।
