Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।प्रशासन ने महपुरा घाट पर करवाया बैरिकेडिग - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

सहरसा।प्रशासन ने महपुरा घाट पर करवाया बैरिकेडिग




सहरसा। महपुरा घाट पर कोसी नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने नदी किनारे घाट पर बांस के बल्ले से बैरिकेटिग कराया है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को कारू बाबा मंदिर में पूजा करने आए दो श्रद्धालु उपरोक्त घाट पर कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूब गये थे। जिसमें एक युवक का शव शनिवार को बरामद किया गया। गुरुवार को युवकों के डूबने के बाद से ग्रामीणों द्वारा खतरनाक घाट के रूप में चिह्नित इस घाट पर बैरिकेटिग की मांग उठाई जा रही थी। लोगों की मांग को देखते हुए सीओ मो.अहमद अली अंसारी द्वारा महपुरा घाट पर बैरिकेटिग करवाया गया।वहीं घाट पर बैरेकैटिग करवाने जाने पर ग्रामीणों में हर्ष है। इस संबंध में महिषी दक्षिणी के मुखिया नरेश यादव, नहरवार पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह,जाप नेता नूनू यादव सहित ने बताया कि बाढ़ के समय किए गए बैरिकेटिग को स्थाई बनवाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति न हो।