बेगूसराय। शनिवार की दोपहर मंझौल बाजार में दुर्गा स्थान के समीप उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब बाइक व स्कॉर्पियो के बीच मामूली टक्कर के बाद दोनों चालक आपस में भिड़ गए। नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा निवासी अजय मिश्र के पुत्र विकास कुमार ने स्कार्पियों को शीशा फोड़ दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे स्थानीय लोगों को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। बाइक चालक की करतूत से आक्रोशित लोगों ने बाइक चालक समेत एक अन्य व्यक्ति की धुनाई कर दी। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो पटना से हसनपुर बिथान जा रहा था इसी दौरान मंझौल चौक के नित्यानंद चौक के समीप बाइक को हल्की ठोकर मार दी। ठोकर लगने से गुस्साए बाइक सवार ने स्कार्पियों की शीशा फोड़ जमकर उत्पात मचाया। इधर स्थानीय लोगों द्वारा बाइक सवार की पिटाई किए जाने की सूचना मिलते ही मंझौल ओपी के एएसआइ विश्वनाथ शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों को थाना ले गए। स्कार्पियों चालक विकास कुमार व बाइक चालक से पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक एक दूसरे के नुकसान का मुआवजा देकर मामले को निपटाने की प्रक्रिया चल रही है।
