Kosi Live-कोशी लाइव बेगूसराय।किशोर की हत्या कर नींबू के पेड़ से लटकाया शव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

बेगूसराय।किशोर की हत्या कर नींबू के पेड़ से लटकाया शव


बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र की परोड़ा पंचायत के डुमरी गांव से सिमराहा कावर बहियार जाने वाली सड़क किनारे 12 वर्षीय किशोर की हत्या कर शव को एक नींबू के पेड़ से लटका दिया। शव की शिनाख्त छौड़ाही ओपी क्षेत्र के डुमरी निवासी कैलाश राम के 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई। किशोर की हत्या के बाद से इलाके में आक्रोश व्याप्त है।

स्वजनों ने बताया कि दिलखुश डुमरी निवासी दूध सेंटर संचालक उमेश यादव के यहां 1000 रुपये महीना पर घास काटने एवं मवेशी के देखभाल करता था। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी दिलखुश सिमराहा बहियार स्थित उमेश यादव के खेत से एक बार दो बोझा घास पहुंचाया फिर बचे घास लाने के लिए ग्यारह बजे दिन में पुन: खेत गया, लेकिन फिर लौटकर वापस नहीं आया। दिन के एक बजे के लगभग रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे एक नींबू के पेड़ से दिलखुश का शव लटकाता देख शोर मचाया तो ग्रामीण वहां जुट गए। स्वजनों ने बताया कि दिलखुश कुमार डुमरी मध्य विद्यालय का छात्र था। वो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। स्वजन हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। मुखिया संजीदा खातून, युवा राजद के प्रदेश महासचिव शेख फूलहसन, प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश यादव, दानिश आलम ने घटनास्थल पर पहुंच किशोर के हत्याकांड का जल्द से जल्द पता लगा हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की। इन्होंने किशोर के स्वजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है। छौड़ाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजनों के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।