सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के सितुहर निवासी मोहित यादव ने थाना में आवेदन देकर अपने 19 वर्षीय पुत्र राजदीप कुमार का अपहरण कर लेने की शिकायत दर्ज कराया था. शिकायत में बताया गया कि बसबिट्टी पोखर के पास से उजले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार 07 अज्ञात लड़कों ने उनके पुत्र को जबरन गाड़ी में बैठाकर जान मारने की नीयत से अपहरण कर लिया. इस संबंध में सुपौल थाना कांड दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया. घटना की सूचना जिले के सभी थानों को देते हुए अपहृत युवक की बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की गयी. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर निर्मली व नदी थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की गयी. इसी क्रम में नदी थाना के सहयोग से अपहृत युवक राजदीप कुमार को मुगराहा पुल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया. साथ ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति निर्मली थाना क्षेत्र के धोबियाही वार्ड 05 निवासी रामाशीष यादव व परिकोच निवासी अजय कुमार बताया जा रहा है. आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ के दौरान घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है. पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन की बरामदगी व अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002