Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।ट्रक ड्राइवर से 59 हजार की लूट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

सहरसा।ट्रक ड्राइवर से 59 हजार की लूट


सहरसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के लगमा पुल के निकट शुक्रवार की रात एक ट्रक ड्राइवर से हथियार दिखा मारपीट कर 59 हजार रुपये लूट लिये। इसको लेकर गोदाराम गांव निवासी ट्रक ड्राइवर सिकंदर शर्मा ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर एक नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों पर लूटने का आरोप लगाया है। थाने को दिए आवेदन में ड्राइवर सिकंदर शर्मा ने बताया है कि सोनवर्षा राज निवासी ट्रक मालिक नीरज कुमार के भाई के साथ गिट्टी बेच कर शुक्रवार की रात सोनवर्षा लौट रहा था। लगमा पुल के निकट एक चार चक्का गाड़ी से घेर लिया। जिससे चार लोग उतरकर ट्रक के गेट पर लटककर हथियार दिखाने लगा। इतने में एक अन्य ने प्लास्टिक के रॉड से मारपीट करते हुए कहा कि तुमलोग गिट्टी बेचकर आए हो पैसे निकालो। इतने में गाड़ी पर ट्रक मालिक के भाई ने कहा हम सोनवर्षा के ही हैं तुम शाहपुर निवासी शशि यादव का पुत्र दिवाकर हो न। लेकिन ये लोग नहीं माने व साथ में रखे 59 हजार रुपये छीन तीन अज्ञात साथी के साथ रुपये लेकर फरार हो गए। उक्त बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।