बिहार में बुधवार को 10 वें कोरोना मरीज की मौत हो गई तो वहीं आज अबतक कोरोना के 122 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1641 हो गई है। वहीं आज भी पांच मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर चले गए हैं। इस तरह अब स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या भी 571 हो गई है।
बुधवार को अहले सुबह कोरोना की आई पहली जांच रिपोर्ट में एक साथ 54 पॉजिटिव मरीज मिले, उसके बाद फिर आई दूसरी जांच रिपोर्ट में छह और पॉजिटिव मामले मिले। शाम में आई तीसरी रिपोर्ट में 36 नए मरीज मिले। इसके बाद पूर्वी चंपारण में भी 26 नए मरीज मिले हैं।
आज शाम तक सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 26 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद भागलपुर व खगडि़या में 14-14 संक्रमित मरीज मिले। वहीं, बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई है। वह खगडि़या की रहने वाली थी। इस तरह कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
13 जिलों से मिले 96 संक्रमित
स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण में 26, पटना से 8, भागलपुर से 14, नालंदा से 8, बांका से 11, खगड़यिा से 14, मधुबनी से 6, सुपौल से 4, दरभंगा से 6, कटिहार से 01, गोपालगंज 01, भोजपुर से 6, सिवान से 9 और नवादा से 7 संक्रमित हैं। वहीं पटना से मिले सभी आठ मरीज बाढ़ के रहने वाले हैं।
बता दें कि बुधवार को भी Covid-19 के दो हजार से ज्यादा सैम्पल्स की जांच हो रही है। अबतक राज्य में 51 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है, जिसमें अबतक 1641 मरीज मिले हैं, 571 मरीज ठीक हो चुके हैं और 10 की अबतक मौत हो चुकी है।
मंगलवार को मिले थे 77 नए कोरोना मरीज
मंगलवार को बिहार में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए थे, जिसमें जहानाबाद के 30, कटिहार के 13, बेगूसराय के 12, कैमूर और भागलपुर के 5-5, औरंगाबाद के 4, अरवल के 3 तथा बक्सर, नवादा, जमुई, सुपौल और पटना के एक-एक नए मरीज शामिल हैं।