इसके अलावा छात्र यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
biharoardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
onlinebseb.in
indiaresults.com
examresults.net
बिहार बोर्ड आज भी कर सकता है रिजल्ट जारी
मीडिया में चल रही तमाम खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट आज दोपहर तक आ जाएगा। हालांकि आज रिजल्ट आएगा या नहीं इसको लेकर बिहार बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 10वीं के स्टूडेंट्स को अब और इंतजार करना नहीं पड़ेगा क्योंकि बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियां कर चुका है और कभी भी मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट की खबरों से छात्र होते रहे परेशान
रिजल्ट जारी होने की खबरें देखकर बुधवार को छात्र दिन भर बीएसईबी की वेबसाइट पर नजरें गड़ाए रहे लेकिन रिजल्ट का तो पता ही नहीं था, वेबसाइट भी नहीं खुल रही थी। अभी वेबसाइट खुल रही है। मंगलवार से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और जहां-तहां मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी अपडेट तलाशते रहे। लेकिन बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर बुधवार की शाम तक कोई ऐलान नहीं किया गया।
बोर्ड रिजल्ट अपलोड करने में जुटा हुआ है
बोर्ड की तरफ से बताया जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने संबंधी कार्य में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी होने के समय की सूचना नहीं दी है, हालांकि बोर्ड की तरफ से 22 मई की डेडलाइन की बात कही जा रही है। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।
बता दें कि बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को ही जारी कर दिया था। बिहार बोर्ड ने अगर इन 2 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया तो वह 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बन जाएगा।