Kosi Live-कोशी लाइव ब्रेकिंग:सुपौल में मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम koshilive supaul - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

ब्रेकिंग:सुपौल में मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम koshilive supaul

सुपौल में भालूकुप गांव में प्रमोद शर्मा की हत्या का मामला सुलझा भी नहीं था कि रविवार की अहले सुबह एक और छात्र की हत्या कर शव को नहर किनारे फेंकने का मामला सामने आ गया।


थानाक्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के हराबाध के पास फोरलेन सड़क के नीचे एमबीसी नहर किनारे गंगसायर के हराबाध वार्ड नंबर 13 के निवासी राजेश कुमार पिता बिरबल यादव शव पड़ा मिला। उसके गले में बेल्ट लिपटा हुआ था। जानकारी के मुताबिक राजेश हर दिन की भांति सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। 

नहर के पास से गुजर रहे राहगीर ने शव देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी। इसी बीच किसी ने शव मिलने की सूचना थाने को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी अपने सहयोगी रामछबीला सिंह, नागेन्द्र प्रसाद सिंह सहित पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।  

इधर लगातार दूसरी हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हत्या और सड़क जाम की सूचना पाकर घटनास्थल पर एएसपी रामानन्द कौशल भी पहुंचे। उन्होंने सड़क जाम कर हत्या का विरोध कर रहे लोगों सहित पीड़ित परिवार से भी हत्या के कारणों की पूछताछ की। लेकिन किसी ने भी हत्या के कारणों की सही जानकारी नहीं दी। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक राजेश वर्ग दस का छात्र था। वह हर रोज की तरह सुबह चार बजे के लगभग मॉर्निंग वॉक पर घर से निकला था।

एएसपी कौशल के हत्या के कारणों का शीघ्र उद्भेदन कर उसमें शामिल हत्यारे की गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खोला। एक घंटे से अधिक समय तक किये गये जाम के हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भिजवाया।