Kosi Live-कोशी लाइव बिहार: प्रवासियों के सवालों पर भड़के जदयू विधायक, कहा- आपके बाबूजी पैदा किये तो रोजगार दिये, वीडियो वायरल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

बिहार: प्रवासियों के सवालों पर भड़के जदयू विधायक, कहा- आपके बाबूजी पैदा किये तो रोजगार दिये, वीडियो वायरल

@कोशी लाइव:


एक तरफ तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों से कह रहे हैं कि आपको अब बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के विधायक प्रवासियों के सवालों का जवाब देते हुए भड़क जा रहे हैं। शेखपुरा के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी का एक वायरल वीडियो ने बिहार में राजनीतिक धमासान मचा दिया है। इस वायरल वीडियो में विधायक को अरियरी के चांदी गांव के क्वारंटाइन सेंटर में दिखाया गया है, जिसमें एक प्रवासी मजदूर के रोजगार मांगे जाने पर विधायक यह कहते सुनाई पड़ रहे है कि आपके बाबूजी पैदा किये तो रोजगार नहीं दिये। 

इस क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों की काफी बहस विधायक से हुई थी, जिसमें क्वारंटाइन सेंटर पर सुविधा नहीं होने और बिहार में रोजगार नहीं रहने पर मजदूरों ने विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक की ओर से भी अपनी सफाई का वीडियो जारी किया गया है। साथ ही विधायक के समर्थक भी तरह-तरह का वीडियो वायरल कर रहे हैं।


देखें विडियो INCBihar/status/1264113566908547072?s=09


विधायक की सफाई कहा-अपने रिश्तेदार से कर रहे थे बातचीत

इस वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि यह किसी क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो नहीं है। बल्कि उनके चचेरे भाई के पुत्र से बातचीत का वीडियो है। विधायक ने कहा कि मेरे विधायक रहने पर भतीजे ने कहा था कि विधायक रहने पर भी उसे रोजगार नहीं दिलाया है। इसी के जबाव में मैंने यह कहा है कि आापके बाबुजी रोजगार नहीं दिलाये। इसी वीडियो को वायरल कर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है। जबकि इस वीडियो का क्वारंटाइन सेंटर और प्रवासी मजदूर से कोई लेना-देना नहीं है।

इस वायरल वीडियो पर रविवार को एनडीए की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी गई। एनडीए के तीनों जिलाध्यक्षों के अलावा भाजपा और जदूय के कई नेताओं ने इस प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया। एनडीए की ओर से कहा गया कि विधायक और सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के द्वारा यह साजिश रची गई है। साजिश में वायरल वीडियो के स्थल को क्वारंटाइन सेंटर दिखाया गया है। जबकि यह क्वारंटाइन सेंटर का मामला नहीं है बल्कि विधायक का अपने रिश्तेदार से बातचीत का है। एनडीए के लोगों ने कहा कि इस वीडियो को कांट छांटकर वायरल कर दिया गया है। इस प्रेस कांफ्रेंस में जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष दारो विंद, लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, भाजपा नेता संजीत प्रभाकर, राजीव सिंहा सहित बड़ी संख्या में एनडीए के लोग मौजुद थे।