पटना. बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) के संक्रमण से 13वें मरीज की मौत हो गई है. सूबे में इस बीमारी के संक्रमण का दौर लगातार जारी है. रविवार को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कोरोना पोजिटिव मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक सीवान निवासी रामप्रवेश पंडित था जिसे फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की भी बीमारी थी. रामप्रवेश पंडित, गंभीर हालत में बीते 22 मई को एनएमसीएच में भर्ती हुए थे. पटना स्थित एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने भी मरीज की मौत की पुष्टि की है.
रविवार को 83 नए केस
इससे पहले रविवार को प्रदेश में कोरोना के 83 नए मरीज मिले.
रविवार को 83 नए केस
इससे पहले रविवार को प्रदेश में कोरोना के 83 नए मरीज मिले.
पटना के 15 मरीज हुए ठीकरविवार को ही कोरोना को लेकर पटना से एक अच्छी खबर भी सामने आई. यहां बीएमपी के 15 जवानो ने एक साथ कोरोना को हराया. बिहार सैन्य पुलिस यानी बीएमपी के इन जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पटना स्थित बामेती में क्वारेंटाइन किया गया था जहां से सभी विदाई दी गई. बिहार सैन्य पुलिस के 20 जवान कोरोना से अब भी संक्रमित हैं.
शनिवार को मिले थे 228 केस
इससे पहले बिहार में शनिवार को भी कोरोना के 228 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक नए मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी है. ये केस राज्य के 24 जिलों से सामने आए थे. जबकि 21 मई को 211 मरीज मिले थे. शनिवार को ही बिहार में कोरोना से 12 मौत हुई थी. एक 48 साल के मरीज की पीएमसीएच में मौत हो गई थी.
इनपुट- रजनीश कुमार/ मनोज सिन्हा