Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, दो जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 20, 2020

सहरसा।रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, दो जख्मी

सहरसा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के बसंतपुर गांव में रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों पक्षों से कई लोगों को चोटें भी आई है। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में कराए जाने के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। एक पक्ष के घायल सत्येंद्र यादव ने कहा कि मेरे घर से निकलने वाले रास्ते को शिवशंकर यादव, मनीष यादव, रामबदन यादव, विपीन यादव, विवेक यादव, मीना देवी एकजुट होकर बंद कर रहा था। जिसका विरोध किया गया तो सभी लोगों ने मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की मीना देवी ने बताया कि पंचायत के दौरान रणवीर यादव, रंजीत यादव, सत्तन यादव सहित करीब एक दर्जन लोगों ने मारपीट की। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।