सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक टोला में पिता ने अपनी दिव्यांग पुत्री के साथ दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। पीड़िता की मां ने पिता पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।
दर्ज केस में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि वह एक टोला में अपने पति और पुत्री के साथ वर्षों से किराए के मकान में रह रही है। गत 12 मई की दोपहर वह अपने पड़ोसी के यहां किसी काम को लेकर गई थी कि इसी बीच उनका पति दिव्यांग पुत्री के इज्जत के साथ खिलवाड़ करने लगा। इस दौरान पुत्री द्वारा हल्ला करने पर जब वह घर पहुंची तो पति ने उसके साथ मारपीट की। वहीं पड़ोस में रह रही एक रिश्तेदार ने आकर बीच बचाव किया। इसकी जानकारी एक अन्य रिश्तेदार को देते हुए अपने भाई के पास बेटी को पहुंचा दिया। इधर घटना के दूसरे दिन उनके पति रिश्तेदार के पास पहुंचकर बेटी को लाने चला गया। लेकिन वहां से उनकी पुत्री को किसी ने नहीं आने दिया। पिता के इस घिनोनी हरकत पर जब पूछताछ की गई तो उनके पति वहां से फरार हो गया।
इस बाबत बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र साव ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।