सहरसा। अनुमंडल के कोरोना योद्धाओं को भाजपा की ओर से विशाल सोलंकी के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भाजपा वरिष्ठ नेता विजय कुमार भी एस व किरण देवी ने मास्क व गमछा देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए पुलिस अधिकारियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी, दर्जनों सहायक अवर निरीक्षक समेत पुलिस जवान का नाम शामिल हैं। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने कहा कि पुलिस को सम्मानित करने से उनमें उत्साह बढ़ता है और कार्य करने की क्षमता भी बढ़ी है। वहीं भाजपा नेता विजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी आमजन की रक्षा के लिए सदा तत्पर हैं इनका मनोबल बढ़ाए रखना हम सभी आम नागरिक की भी जिम्मेदारी बनती है। मौके पर इस अवसर पर आकाश कुमार, जगदीश, सुजीत, अभिषेक, संतोष कुमार, दिवाकर, राजेश कुमार राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Sunday, May 24, 2020
सहरसा।भाजपा ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002