Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।हाईवे पर अतिक्रमण, दुर्घटना की बनी रहती संभावना - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

सुपौल।हाईवे पर अतिक्रमण, दुर्घटना की बनी रहती संभावना

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर लगातार जारी लॉकडाउन के दौरान पुलिसिया सख्ती के बावजूद लोग मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के पक्की सड़कों का अतिक्रमण कर अपने मक्का की फसल तैयारी के साथ-साथ बांस-बल्ला डालकर फसलों को सड़कों पर सुखाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके प्रति पुलिस व प्रशासनिक महकमा संवेदनशील नजर नहीं दिखता। एसएच 91 के वीरपुर-बलुआ बाजार खंड एवं बलुआ बाजार-भीमपुर खंड पर तथा वीरपुर, बलुआ बा•ार एवं भीमपुर थाना क्षेत्र प्राय: सभी गांवों होकर गुजरने वाली इस मार्ग को मकई फसल को सूखाने वाले किसानों ने वन वे कर रखा हुआ है। थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की पक्की सड़कों पर निर्भीक रूप से मकई सुखाते हुए देखा जा सकता है। एसएच समेत ग्रामीण सड़कों पर फसल सुखाने के लिए आधे भाग पर कब्जा कर रखा हुआ है। इतना ही नहीं सभी सूखने वाले मकई को किसान ने बांस, लकड़ी, बोरियों, ईंट-पत्थर आदि सड़कों पर लगाकर यातायात को वन वे कर दिया है। अवरोधकों की भरमार रहने से सभी सड़कों पर चलने वाले वाहनों की दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पिछले साल भी इस कारण कई दुर्घटनाएं होने के बाद इन थानों की पुलिस प्रशासन जगी और मुख्य मार्ग समेत ग्रामीण सड़कों पर मक्का सुखाने वाले किसानों पर सख्ती की गई थी। तब जाकर वन वे ट्रैफिक बंद हुआ और इस कारण दुर्घटनाएं काफी कम हुई। मगर जारी लॉकडाउन के कारण मुख्य मार्गो समेत ग्रामीण मार्गो पर पुलिस गश्त लगाते देखी जाती है फिर भी मकई के अतिक्रमण से उपजे वन वे पर किसी की नजर पड़ती नहीं दिखाई दे रही है और न ही वरीय अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़कों पर सुखाई जा रही फसल दिखाई देती है।