सहरसा। रविवार को शहर के एमएलटी सहरसा कॉलेज में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. अवध किशोर राय ने किया। ऑनलाइन हुए इस आयोजन में राष्ट्रीय वेबिनार का विषय था- भारतीय परिपेक्ष्य में उच्च शिक्षा पर कोविड महामारी का प्रभाव।
उद्घाटन उपरांत कुलपति ने उच्च शिक्षा के विविध आयामों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बिहार जैसे राज्य में बिना तैयारी के इस आकस्मिक परिस्थिति के आ जाने पर शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। ऑनलाइन कक्षा की विशेषताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने इसे आज के लिए अपरिहार्य बताया।
वेबिनार के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. फारूख अली ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से शिक्षा पर कुप्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पोलिया, हेपेटाइटिस जैसे कई वायरस हुए लेकिन इतना कुप्रभाव किसी भी वायरस से नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन शैली में बदलाव लाकर आने वाले समय में बदलाव ला सकते है। प्राचार्य डॉ. डीएन साह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय के प्रयास से ई-लर्निंग शिक्षा का शुभारंभ किया गया है। वेबिनार अध्ययन व अध्यापन को प्रोत्साहन देने का साधन है। उन्होंने कहा कि हम डिजिटल इंडिया के साथ ई लर्निंग शिक्षा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना की कमी होने के साथ ही ई लर्निंग से छात्र-छात्राओं को काफी सहायता मिलेगी। टीएमबीयू भागलपुर के डीन डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि हम अपनी असफलता से सीखते हुए सफल होंगे। आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। आइआइटी गुवाहाटी के डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर और रिवर्स ब्रेन ड्रेन तथा तकनीकी शिक्षा एवं अनुसंधान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। आईआईटी खडगपुर के प्रो. डा. अरूण चक्रवर्ती ने कहा कि आभासी प्रयोगशाला के साथ- साथ शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर समुचित संसाधनों का विकास करना होगा। एलएनएमयू के डॉ. विश्वदीपक त्रिपाठी ने कहा कि आनलाइन शिक्षण को पूर्णत: लागू करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। वेबिनार के आयोजन सचिव सह वायोटेक समन्वयक डा. संजीव कुमार झा एवं संयोजक विनीत शर्मा ने किया। इस मौके पर डा. मयंक भार्गव, डा. सुमन कुमार, डा. अलवीर झा, डा. विवेक कुमार, डा. प्रशांत, सुधांशु शेखर, डा. अजय कुमार सिंह, डा. सुप्रिया सिन्हा सहित अन्य शामिल थे। वेबिनार में आनलाइन प्रतिभागियों में डा. अभिषेक नाथ, डा. आनंदमोहन झा, डा. वीणा कुमारी, डा. दीप्ति कुमारी, डा. शिखा चौधरी सहित अन्य शामिल थे।
