Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर छात्र राजद सहरसा ने जताया हर्ष। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 19, 2020

सहरसा।आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर छात्र राजद सहरसा ने जताया हर्ष।

@अमन कुमार*
    
सहरसा - छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  आकाश यादव जी को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर छात्र नेता बिंदन यादव ने छात्र राजद के संरक्षक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री  आदरणीय श्री तेजप्रताप यादव जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप एक सच्चे कार्यकर्ता को पुनः कार्य करने का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए हम सभी छात्र राजद सहरसा  छात्र राजद संरक्षक तेजप्रताप यादव का आभार व्यक्त करते हैं और उन्होंने छात्र राजद के नये अध्यक्ष आकाश यादव को बधाई देते हुए कहा कि आकाश यादव व्यक्तित्व के धनी, शिक्षित, कर्मठ ईमानदार छात्र नेताओं में एक है वह पूर्व के शासनकाल में भी बेखूबी से अपना कार्यकाल निभाए अपने पार्टी के प्रति वफादारी से निष्ठावान होकर कार्य करते हैं। पार्टी में एक एक आदमी को संगठित करने की क्षमता है, मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की आकाश यादव जी के नेतृत्व में छात्र राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ एक अलग पहचान बनाएगी और करोना जैसे महामारियो एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ी होगी और पूरे बिहार के छात्र-छात्राओं के हक और अधिकार के लिए काम करेगी हर्ष व्यक्त करने वाले में नितीश यादव,निरंजन किशन, दीपक राज, गुड्डू यादव, दबंग यादव, सोनू यादव, प्रशांत यादव, मुकेश यादव, दुर्गेश यादव, मौसम यादव, संजय सम्राट, श्रीराम यादव, एन के यादव, रविसर यादव, अविनाश यादव, धीरज सम्राट, सुरेंद्र यादव आदि शामिल है।