Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।जमीन में गाड़कर रखा शराब व बिछावन के नीचे से पिस्तौल बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

सहरसा।जमीन में गाड़कर रखा शराब व बिछावन के नीचे से पिस्तौल बरामद

@कोशी लाइव:


सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर पंचायत स्थित रेलवे लाइन से पश्चिम एक डिपो परिसर मे बने अ‌र्द्धनिर्मित मकान के अंदर खुदाई कर मिट्टी के नीचे से पुलिस ने विदेशी शराब बरामद किया। वहीं छापेमारी के दौरान बिछावन में लपेटे हुए एक देशी पिस्तौल एवं सात गोली बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र के नेतृत्व में एएसआई प्रकाश रजक, शशिधर सिंह एवं हरेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बिजलपुर गांव स्थित रेलवे लाइन से पश्चिम अ‌र्द्धनिर्मित एक मकान में छापेमारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजलपुर स्थित गिट्टी बालू डिपो परिसर में अ‌र्द्धनिर्मित मकान के अंदर खुदाई कर मिट्टी तले से रॉयल स्टेज का का 76 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बिछावन को हटाने पर एक देशी कट्टा एवं सात गोली भी पुलिस ने बरामद किया है।

======

मिट्टी के नीचे से विदेशी शराब एवं बिछावन के नीचे से सात गोली के साथ देशी कट्टा बरामद किया गया है। मामले में दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

अरविन्द कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, बिहरा।