सुपौल। थाना क्षेत्र के सोहटा पंचायत स्थित गिरधरपट्टी बाजार के समीप सोमवार की संध्या मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी अनुसार दुर्घटना का शिकार सोहटा पंचायत निवासी 15 वर्षीय मु. सुल्तान बाजार से घर की ओर जा रहा था। जिसे सामने से तीव्र गति से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजन सहित छातापुर थाना को दी गई। लेकिन तबतक दुर्घटना को अंजाम देने वाला चालक मौके से फरार हो चुका था। दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़ के कारण एक घंटे के लिए सडक पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए स्थल से भीड़ को हटाया गया। वहीं लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर स्थानीय निवासी शंकर साह का है जिससे पोखर से निकाले गये मिट्टी को ढोया जा रहा था। लेकिन चालक की लापरवाही तथा अनियंत्रित तरीके से ट्रैक्टर चलाने के कारण किशोर हादसे का शिकार हो गया। इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय होने के कारण दोनों पक्षों के द्वारा पंचनामा के तहत आपसी समझौता किया गया है।
Tuesday, May 19, 2020
सुपौल।ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002