Kosi Live-कोशी लाइव बिहार/बेगूसराय:RJD नेता सहित पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 19, 2020

बिहार/बेगूसराय:RJD नेता सहित पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद

उपडेट्स।
बेगूसराय
बेगूसराय में पुलिस ने आरजेडी के प्रखंड महासचिव आनंद कुमार (RJD local leader Anand Kumar arrested) को साथी समेत लोडेड राइफल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक आई-10 गाड़ी को भी जब्त किया है। जिस पर आरजेडी का झंडा लगा है। इसके साथ ही तेघड़ा थाना पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आरजेडी नेता समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक अवैध राइफल, दो देसी पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किया है।
आई-10 गाड़ी को भी जब्त
तेघरा डीएसपी ओमप्रकाश ने तेघड़ा थाना में प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बछवारा प्रखंड के झमटिया गांव निवासी आनंद कुमार अपने साथियों के साथ हथियार लेकर तेघरा में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आनंद कुमार को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने एक लोडेड राइफल बरामद किया। साथ ही एक आई-10 गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। जिस पर आरजेडी का झंडा लगा हुआ है।

आनंद कुमार का साथी मोहन कुमार भी गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि आनंद कुमार के साथ उसके साथी मोहन कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तेघरा थाना पुलिस ने अलग-अलग दो और जगह छापेमारी की जहां गुलशन कुमार को एक साथी के साथ गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल बरामद किया। एक अन्य मामले में जल नल योजना में रंगदारी मांगने वाले अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भी एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आरजेडी नेता से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार वह राइफल लेकर बछवारा से तेघरा क्यों आया था और उसका मकसद क्या था।


राजद का झंडा लगी कार से मिली रायफल,राजद नेता गिरफ्तार

बरौनी, बेगूसराय। सोमवार को तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से पांच अपराधियों को एक लोडेड रायफल, दो देशी पिस्तौल व 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में तीन पुलिस की नजर में फरार था। वहीं राजद नेता समेत एक अन्य के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार को तेघड़ा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मधुरापुर से गिरफ्तार फरार अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना पर मधुरापुर में हुई छापेमारी :

तेघड़ा थाना कांड संख्या 119/20 के अभियुक्त तेघड़ा मुरादन टोला निवासी अभिषेक कुमार के मधुरापुर में छिपे होने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान उसे एक देसी पिस्तौल व दो जिदा कारतूस के साथ दबोच लिया गया। पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में अभियुक्त की मां का भारी विरोध झेलना पड़ा। महिला ने पुलिस गिरफ्त से बेटे को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया। वहीं इसी मामले के दो अन्य अभियुक्त मधुरापुर दक्षिण बारी टोला निवासी गुलशन कुमार व प्रशांत शर्मा को ब्रह्म स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान गुलशन कुमार के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल व 762 एम एम का चार जिन्दा कारतूस बरामद किया वहीं प्रशांत शर्मा के पास से दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गुलशन के खिलाफ तेघड़ा थाने में आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं वहीं दूसरे की भी तलाश पुलिस को सरगर्मी से थी।

राजद का झंडा लगी कार से मिली रायफल :

सोमवार की देर रात्रि पुलिस गश्ती के दौरान चकदाद मधुरापुर बांध के समीप राजद का झंडा लगी आई-टेन कार की तलाशी के दौरान लोडेड रायफल व कारतूस बरामद की गई। कार में सवार राजद के प्रखंड महासचिव बछवाड़ा के झमटिया निवासी अनंत कुमार व मोहर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि राजद नेता अपने भाई की कार में झंडा लगा कर घूम रहा था। पुलिस बरामद हथियारों के संबंध में पूछताछ में लगी है। छापेमारी टीम में तेघड़ा थानेदार हिमांशु कुमार सिंह,आवंती कुमारी, गणेश ईश्वर, टाइगर मोबाइल के जवानों समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे।