Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां।सत्यम व श्रेया बने परफेक्ट कपल प्रतियोगिता के प्रथम रनर अप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 20, 2020

पूर्णियां।सत्यम व श्रेया बने परफेक्ट कपल प्रतियोगिता के प्रथम रनर अप

@कोशी लाइव:



पूर्णियाँ / बिहार

नीतीश चंद्रा ग्रुप के सौजन्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परफेक्ट कपल प्रतियोगिता में पूर्णियाँ के सत्यम व श्रेया प्रथम रनर अप चुने गए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप बनकर इस जोड़ी ने कोसी व पूर्णियाँ का नाम रोशन किया है।  इस प्रतियोगिता में देश भर के  लोग ऑनलाइन वोटिंग कर रहे थे।  ग्लोबल बिहार एक्सेलेंस अवार्ड 2020 में प्रथम रनर अप चुने जाने पर दोनों को बधाइयाँ व शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गयी। रिजल्ट जारी होने का बाद सत्यम व श्रेया जयसवाल ने वोटिंग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि आप लोगों के प्यार व आशीर्वाद के बदौलत ही यह मुकाम मिला है। 
       मधेपुरा, पूर्णिया समेत देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने ऑनलाइन वोटिंग कर परफेक्ट कपल अवार्ड का रनर अप बनाया। लॉकडाउन के बाद इन्हें अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।