सहरसा। क्षेत्र के शहमौरा गांव को कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद इस मनोरी चौक स्थित पुल से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद प्रशासन द्वारा लगाए गए अवरोधक को हटाकर वाहन चालक द्वारा गाड़ी जाने का रास्ता निकाल लिया गया है
कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर लगाए गए बांस के बल्ले को हटाकर गाड़ी चालक आसानी से आवाजाही कर रहे है। प्रशासन द्वारा अगर इन पुलों से हो रही आवाजाही को नहीं रोका गया तो ऐसे में जर्जर पुल से आवाजाही से एक बड़ी दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मालूम हो कि पुल की जर्जर स्थिति को देख करीब दो माह पूर्व सोनवर्षा राज बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने एक पत्र जारी कर सोनवर्षा राज थाने को इसकी सूचना दी थी। विभाग ने भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित कर अवरोधक लगा दिया था। बावजूद इस पुल पर लगाए गए अवरोधकों को हटा कर वाहनों का परिचालन जारी है।