Kosi Live-कोशी लाइव बिहार के पूर्णिया में तेज आंधी और बारिश में ठनका गिरने से अलग-अलग इलाकों में पांच की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 19, 2020

बिहार के पूर्णिया में तेज आंधी और बारिश में ठनका गिरने से अलग-अलग इलाकों में पांच की मौत

पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बायसी में दोपहर में दो बजे के करीब तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। 

वज्रपात से अनुमंडल के हरिणतोड़ पंचायत में तीन, चोपड़ा और मबैया पंचायत में दो लोगों की मौत हो गयी, इसमें एक लड़की भी शामिल है। बायसी के अंचलाधिकारी प्रवीण वत्स ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोपहर में यहां जोरदार बारिश हुई। ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत की फिलहाल जानकारी है। कहां कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी और जानकारी जुटायी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि पूर्णिया शहर में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। सिर्फ बादल ही छाया रहा, जबकि शहर से 25 किमी दूर बायसी में जोरदार बारिश हुई है।